वाराणसी | फुलवरिया निवासी रमेश सिंह की पुत्री का अपहरण करने के बाद उसी के घर के पीछे वाले खंडहर में उसकी लाश पाई गई थी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक प्रभुकांत हमराही के अंतर्गत
इमलिया घाट तिराहे पर पहले से मौजूद उप निरीक्षक सौरभ कुमार पांडे चौकी प्रभारी फुलवरियाअपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे | इस बीच तमाम पुलिस अधिकारी भी गस्त करते हुए पहुंचे, आपस में घटना को लेकर कुछ बातचीत चल रही थी इस बीच मुखबीर के द्वारा सूचना पर दिनांक 1/03/ 2023 को अपहरण हुई लड़की जो रमेश सिंह की बेटी थी और लड़की के घर पीछे वाले ही खंडहर में लाश मिली थी, यह वही तीनों अपराधी है | तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी निर्माणाधीन पुल फुलवरिया घोसियाना के पास आपस में बातचीत कर रहे थे जो कि मुखबीर के निशानदेही पर और पुलिस के द्वारा अपराधियों को पकड़ लिया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराधियों ने अपना जुर्म कुबूल किया
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम : –
1- सनोज उर्फ राहुल सिंह जो 22 वर्ष का है पुत्र स्वर्गीय छबीले सिंह निवासी फुलवरिया थाना कैंट वाराणसी निवासी है
2- शुभम सिंह उर्फ पप्पू जिसकी उम्र 19 वर्ष है पुत्र राजेश सिंह निवासी फुलवरिया थाना कैंट वाराणसी का निवासी
3- समीर खान उर्फ कल्लू उम्र 17 साल पुत्र असलम खान सदर बाजार कैंट वाराणसी का निवासी है
उप निरीक्षक व पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए अपराधियों के पकड़े जाने के बाद से क्षेत्र के लोगों में संतोष देखा जा सकता है
जो सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम इस प्रकार थी :-
1-प्रभारी निरीक्षक प्रभुकांत थाना कैंट वाराणसी
2-निरीक्षक अपराध विजय कुमार
3-वरिष्ठ उप निरीक्षक इंद्र कांत मिश्रा
4-उप निरीक्षक सौरभ कुमार पांडे चौकी प्रभारी फुलवरिया
5-उप निरीक्षक राजकुमार
6-उप निरीक्षक वैभव शुक्ला
7-उप निरीक्षक विवेक सिंह
8-हेड कांस्टेबल सुधीर राय
9-हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा
10-कॉन्स्टेबल संजय कुमार यादव
11-कॉन्स्टेबल सचिन मिश्रा
12-कॉन्स्टेबल प्रेम शंकर पटेल
13-कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार
14-कॉन्स्टेबल विजय कुमार
15-चालक कॉन्स्टेबल पंकज राय