वाराणसी में अकिवाई घमंडीराज गोवाणी ट्रस्ट की तिरंगा पद यात्रा सम्पन्न

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुसार देश ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अनुसार 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव’ वर्ष के औचित्य से महिलाओं के सशक्तिकरण के संदेश को, संपूर्ण देश में पहुँचाने के लिए मंगल दिनांक 09 अगस्त 2022 दिन मंगलवार के अवसर पर दोपहर 3 बजे महिलाओं की पद यात्रा का आयोजन राजेन्द्र प्रसाद घाट से ज्ञानवापी गेट तक किया गया।

यह पद यात्रा डॉ. राजेन्द्र प्रसार घाट से प्रारम्भ होकर, देशबन्धु चितरंजन दास पार्क, गोदौलिया चौराहा / नंदी चौराहा, गोदौलिया अंबास फाटक चौक से गुजरते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वार क्रमांक- 04 (ज्ञानवापी द्वार) पर पहुँच कर समाप्त हुयी। अंकी बाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस पद यात्रा में लगभग 200 महिलाएँ 30 मान्यवर लोगों की उपस्थिति से यात्रा को श्रम स्वरूप प्राप्त हुआ ।

इस कार्यक्रम के आयोजक अंकीबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट के मुख्य अतिथि के रूप में’ दृष्टी निदर्शना गोवाणी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस पदयात्रा तिरंगा के माध्यम से विविधता में एकता, महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भरता, उनगे नई उमंग जगाने का संदेश प्रदान किया गया। वहीं दूसरी तरफ झमाझम बारिश में ही महिलाओं ने पदयात्रा शुरू कर दिया था बारिश के बीच में महिलाओं में जोश देखते ही बन रहा था |

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment