आज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के सभी छात्र छात्राओं ने मिलकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे महिला पहलवानों के समर्थन में BHU महिला महाविद्यालय के चौराहे से शुरूकर के रविदास गेट होते हुए महामना मदनमोहन मालवीय मूर्ति सिंहद्वार लंका तक कैंडल मार्च निकाला गया।आपको ज्ञात ही होगा महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं BJP के कैसरगंज से लोकसभा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह है जो सत्ता का पाला हुआ एक अपराधी है जो लगातार बहुत वर्षों से महिला पहलवानों के साथ इस तरह का जघन्य कृत्य करता आ रहा था।
लगभग एक महीने से धरने पर बैठे हुए देश की गौरव बढ़ाने वाली बेटियों को कोई न्याय नहीं मिला रहा है और नहीं उस व्यक्ति को उसके अध्यक्ष पद और लोकसभा की सदस्यता निरस्त नहीं किया गया है। यह कितना शर्म कि बात है जब हमारे देश के खिलाड़ी मेडल जीतकर लातें है तो कितना वह पल गौरवान्वित करने वाला होता है।पूरा देश गर्व महसूस करते हैं। बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, फोटो सेशन किए जाते हैं , आज वही खिलाड़ी बहुत दिनों से जंतर मंतर पर अपने न्याय के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। सरकार से अपनी न्याय के लिए भीख मांग रहे हैं ना देश के मुखिया उसको सुन रहे हैं,ना ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दर्ज हुए FIR पर कोई पुलिस
कार्रवाई हो रहा है।
यह कैसी स्थिति आ पड़ी है, देश को गौरवान्वित करने वाली, बहुतों के आदर्श आज जब धरने पर बैठी हुए हैं ना उसको मीडिया दिखा रहा है, पुलिस उस पर हाथापाई कर रहा है , क्या इसी दिन के लिए वह मेडल जीत के आयी थी कहा गए सरकार की वह “बेटी पढाओं बेटी बढ़ाओं” वह बड़े-बड़े वादे, आज कैंडल मार्च में छात्रो ने केन्द्र सरकार से मांगा किया है कि जल्द से जल्द कुस्ती संघ के अध्यक्ष पद हटाया और ब्रजभूषण शरण सिंह की लोकसभा के सदस्यता निरस्त करें और उसे गिरफ्तार करके जेल भेजे ।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्र जितेन्द्र कुमार अमित जी,समरेंद्र प्रताप, शशि, नीरज, सौरव यादव, अमन चौरसिया,प्रियांशु सिंह, ज्ञानेंद्र त्यागी ,शशि सिद्धार्थ ,बुद्ध विलास ,अर्जुन , शशि, पीयूष,उमेश यादव,दीपक यादव, शिवम सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, तुषार सिंह,दीपू यादव और सभी छात्रों ने कैंडल मार्च में शामिल होकर महिला पहलवानों के समर्थन कैंडल मार्च निकलकर अपना समर्थन दिया