सांस्कृतिक जागरण का भी माध्यम बना आज़ादी का अमृत महोत्सव-डा. नीलकंठ तिवारी

Uttam Savera News
Uttam Savera News
5 Min Read

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी शुरू आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहा है आयोजन स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी सवालों के जवाब देने पर बच्चे हुए पुरस्कृत

वाराणसी। आज़ादी का अमृत महोत्सव का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। यह महोत्सव सांस्कृतिक जागरण का भी माध्यम बना है। देश की युवा पीढी भारत की सदियों पूरानी सांस्कृतिक विरासतों से परिचित हो रही है। यह बातें पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ व क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, वाराणसी द्वारा आयोजित भव्य चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में कही। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 01 से 05 दिसंबर, 2021 तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया, वाराणसी में किया गया है।


कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारे मिलकर देश की आज़ादी में योगदान देने वाले वीरों को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि काशी आज़ादी की लड़ाई के दौरान साहित्यिक जागरण का भी केंद्र रहा। लोकसम्पर्क और संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के प्रधान महानिदेशक श्री सत्येन्द्र प्रकाश ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग के बारे में जानकारी देना है। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में अगले 25 वर्ष में भारत कैसा हो, इसमें आमलोगों की भूमिका भी तय की जा रही है। पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ के अपर महानिदेशक श्री आरपी सरोज ने कहा कि


पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समेकित जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि इस पाँच दिवसीय प्रदर्शनी स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित होगी। पाँच दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन जादू और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना पर चर्चा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इस दौरान जवाब देने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजकीय बालिका अन्तर कॉलेज, मलदहिया की प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह, पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी के मीडिया एवम संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ के अधिकारी जय सिंह, बांदा के अधिकारी गौरव त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आजमगढ़ के तारिक अजीज, प्रयागराज के वरिष्ठ कार्यालय सहायक राम मूरत सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. लाल जी ने किया।

प्रवेश निःशुल्क
प्रदर्शनी में आमजन का प्रवेश निःशुल्क है जो प्रातः 9.30 बजे से सांय 6.00 बजे तक खुली रहेगी ।

विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित चित्र प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसमें यूनियन बैंक, नेहरू युवा केंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, जिला समाज कल्याण कार्यालय, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, बैंक ऑफ़ बड़ोदा और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी शामिल रहे।

रैली में सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा
चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के पूर्व स्कूली बच्चों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों बच्चे-बच्चियों ने हिस्सा लिया। रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर से शुरू होकर मलदहिया चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा तक गई। वहां क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. लाल जी और प्राचार्य श्रीमती अर्चना सिंह ने माल्यार्पण किया।

Share this Article
Leave a comment