बीएचयू में माहौल गर्म, फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन तेज, हुई नारेबाजी और धक्कामुक्की

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | बीएचयू में हुई फीस वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई बीएचयू ने आज छित्तूपुर गेट बीएचयू पर हस्ताक्षर अभियान चलाया और फीस वृद्धि के खिलाफ प्रतिरोध सभा की। बीएचयू प्रशासन एवं कुलपति के इशारे पर सुरक्षाकर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान और प्रतिरोध सभा में बार बार खलल डालने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद सैकड़ों छात्रों के भारी विरोध की वजह से सुरक्षाकर्मी अपनी इन कोशिशों में नाकाम रहे।

इस दौरान फीस वृद्धि के लिए डॉ विकास सिंह ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं को लगातार दो तरफा छल रही है, एक तरफ उच्च शैक्षणिक संस्थानों को फीस बढ़ाकर युवाओं को शिक्षा से वंचित कर रही है तो दूसरी तरफ सरकारी कंपनियों को बेचकर उन्हे रोजगार के अवसरों से वंचित कर रही है।

राजीव नयन ने कहा कि यह फीस वृद्धि हम जैसे के आदिवासी इलाके से आने वाले छात्रों पर कुठाराघात है।

वंदना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह फीस वृद्धि के खिलाफ शिक्षा को बचाने का संघर्ष है और सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संघर्ष दुनिया में चल रहे संघर्षों में सबसे महत्वपूर्ण संघर्ष है।

इस दौरान छात्रों ने ‘ शिक्षा विरोधी नरेंद्र मोदी फीस वृद्धि वापस लो’, शिक्षा मंत्री जवाब दो, शिक्षा पर हमला नहीं सहेंगे, वाइस चांसलर चुप्पी तोड़ो इत्यादि नारे लगाए।

इस दौरान नीरज रेहान, शांतनु गौर, कपिश्वर, सुनील, दिलराज, रैनी, राजा मेहता, आदर्श गुप्ता, शंभू, बीना झा, विशाल गुप्ता, कृपाशंकर, शुभम शाह, धर्मेंद्र, प्रशांत, अभिनव पांडे, मारुति मानव, विशाल यादव, अभिनव मणि आदि मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment