वाराणसी । सीट वृद्धि की मांग को लेकर , आयुर्वेद के छात्रों का धरना लगातार जारी है । अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम न उठाए जाने को लेकर छात्र आक्रोशित हैं । छात्रों ने बताया कि हम लोग दीपावली पर घर नहीं जा रहे हैं , वीसी आवास के सामने ही त्यौहार मनाएंगे। छात्रों का कहना है की , प्रशासन इतना निष्ठुर कैसे हो सकता है की ,उन्हें अपने घर से दूर रहकर दिवाली मनाने को मजबूर होना पड़ा है ।
छात्रों ने वीसी आवास के सामने ही धनवंतरी पूजन का आयोजन किया तथा ईश्वर से प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए दुआ की ।
वीसी आवास के सामने का दृश्य बड़ा ही मार्मिक था, एक तरफ तो घर से दूर मासूम से बच्चे थे ,दूसरी तरफ सत्ता और अहम का प्रतीक वीसी आवास जो चकाचौंध में लिपटा हुआ था ,परंतु 17 दिन से एक बार भी बच्चों की सुध नहीं ली ।
आयुर्वेद के छात्रों का धरना 17वें दिन में, वीसी आवास के सामने मनाई दिवाली
![](https://uttamsavera.in/wp-content/uploads/2022/10/studnet-860x645.jpg)
Leave a comment
Leave a comment