बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कारखाने के विभिन्न शॉप जैसे लोको असेंबली शॉप, शीट मेटल शॉप, ट्रक मशीन शॉप का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं में जाकर रेल इंजनों के उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन एवं उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ उत्पादन प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी विषयों के
बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान महाप्रबंधक ने उत्पादन गुणवत्ता के साथ साथ हमेशा संरक्षा संबंधित नियमों का अनुपालन कड़ाई से करने के आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान बरेका के प्रमुख विभागाध्यक्षगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे |