वाराणसी | उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित भजन संध्या दशाश्वमेध घाट स्थित शीतला माता मंदिर, गंगा की गोद में प्रख्यात गायिका श्रद्धा पांडे जी द्वारा भजन निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा हो कि झूमि झूमि ना। प्रारंभ करते ही दर्शकों ने तालियों से श्रद्धा का अभिवादन किया। और मां की चुनरी तथा अनेक पुष्पगुच्छ देकर जोरदार जयकारा लगाया। जिससे गंगा तट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने आनंद की अनुभूति की तत्पश्चात श्रद्धा पांडे जी जब भक्त नहीं होंगे तो भगवान कहां होगा।
मलिनीया ले आओ माई खातिर हार, बघवा नाचता,सुबह शाम आठो याम महादेव सगरी, बम बम बोल रहा है काशी ,भोरवौ भोरवौ ना, अनेक गीत गाकर आए हुए दर्शकों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों ने श्रद्धा पांडे की घूर घूर कर प्रशंसा की और आयोजक मंडल संस्कृति विभाग को ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित संस्कृति विभाग के अधिकारी संस्कृति डायरेक्टर सुभाष यादव जी, अतुल जी , कंहैया दुबे (संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा महानगर वाराणसी), अजय शर्मा जी, रवि गुप्ता जी, आदि उपस्थित रहे । अंत में मंदिर के महंत जी द्वारा आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
संगतकार- तबला- अनिल राय
ढोलक-अशोक कुमार गौड़
पैड -नन्हे सिंह
और बैंजो- जिया राम वर्मा ने बहुत सुंदर संगत किया।
माँ शीतला माता मंदिर में भजन संध्या का किया गया आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा
Leave a comment