पटना. प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज पार्टी ‘ ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 65 विधानसभा सीटों प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सोमवार को जारी सूची के जन सुराज पार्टी ने अब तक कुल 116 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.
आज जारी की गई सूची में सबसे अधिक सीटों पर अतिपिछड़ा समाज के लोगों को टिकट दिया गया है.
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने पहले ही कहा था कि समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उन्हें उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी। बिहार में अतिपिछड़ा समाज की संख्या सबसे अधिक है, और इसीलिए हमने अब तक एक तिहाई सीटों पर इन्हें ही टिकट दिया है.” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार कोई राजनीतिक दल इतनी बड़ी संख्या में अतिपिछड़ों को टिकट दे रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने 65 उम्मीदवारों की नामावली की घोषणा की, जिसमें अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले, पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था.
इस सूची में, अतिपिछड़ा वर्ग से 17 उम्मीदवार (16 हिंदू और 1 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग से 11 उम्मीदवार, सामान्य वर्ग से 9 उम्मीदवार और अल्पसंख्यक वर्ग से 7 उम्मीदवार हैं. इसके अलावा, पार्टी ने वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट से एक अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को भी टिकट दिया है.
जन सुराज पार्टी इस चुनाव में जातीय संतुलन का ध्यान रखते हुए विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को टिकट दे रही है, ताकि सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके.
देखें सूचि: