नई दिल्ली/पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज शाम 6:30 बजे पार्टी मुख्यालय में बैठक आयोजित करेगी, जिसमें प्रत्याशियों के नाम की चर्चा और अंतिम रूप दिया जाएगा.
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और प्रदेस की प्रमुख सीटों पर चुनावी रणनीति के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन पर विस्तृत चर्चा करेंगे.
प्रत्याशियों का चयन बेहद सावधानीपूर्वक किया जाएगा ताकि हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारे जा सकें.
भाजपा की आधिकारिक उम्मीदवार सूची बैठक के बाद जारी की जाएगी, जिससे पार्टी अपने चुनावी अभियान को गति दे सकेगी.
इस बीच, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर असंतोष की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि विचार-विमर्श अभी जारी है.
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में पांच प्रमुख दल शामिल हैं — भाजपा, जनता दल यूनाइटेड- जदयू, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा (रामविलास) ‘LJP (R)’ , हम जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (HAM), और उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM).
सूत्रों के अनुसार, बातचीत में यह सहमति बनी है कि भाजपा और जदयू मिलकर लगभग 200 से 203 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 40 से 42 सीटें सहयोगियों के बीच में बांटी जाएंगी.
संभावित समझौते के अनुसार, लोजपा (रामविलास) को लगभग 26 सीटें, हम को 8 सीटें और आरएलएम को 6 सीटें मिल सकती हैं.