पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर दी है. इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम है. पार्टी ने दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों को टिकट दिया है. इसके अलावा विधायकों को उनकी पारंपरागत विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है. वहीं कई विधायकों का भी टिकट कटा है.
भाजपा ने इन विधायकों का टिकट काटा
बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया है. यादव सात बार के विधायक रहे हैं. इसके अलावा कुमरहार से अरुण सिंह, रिगा से मंत्री मोतीलाल प्रसाद, कटोरिया से निक्की हेंब्रम, राजनगर से रामप्रीत पासवान, नरपतगंज से जयप्रकाश यादव, सीतामढ़ी से मिथिलेश कुमार और औराई से रामसूरत राय का टिकट काटा है.
भाजपा ने 9 महिला प्रत्याशियों को दिया टिकट
बीजेपी की पहली सूची में 9 महिला प्रत्याशियों का नाम शामिल है. पार्टी ने बेतिया से रेणु देवी, परेहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट दिया है.
तारापुर से चुनाव लड़ेंगे सम्राट चौधरी
बता दें, कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर और विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया है. वहीं सीवान से मंगल पांडेय, हाजीपुर से अवधेश सिंह, बेगूसराय से कुंदन कुमार, मुंगेर से कुमार प्रणय को प्रत्याशी बनाया है.
101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है BJP
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उमनें से पहली सूची में 71 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. बता दें कि रविवार को एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दिया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उपेन्द्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) 6-6 सीटों पर लड़ेंगी.
देखें सूची :