बिहार विधानसभा चुनाव : दो चरणों में होंगे चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
3 Min Read

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा तरीकों का ऐलान कर दिया गया है. बिहार में दो चरणों में होंगे चुनाव.

पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्तूबर को आएगी और वही दूसरे चरण की 13 अक्तूबर तारीख को.

पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 तारीख होगी और दूसरे चरण की 20 तारीख. नामांकन की जांच 18 और 21 तारीख को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर है. मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) और 11 नवंबर (मंगलवार) को होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी और पूरी चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक समाप्त हो जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बिहार चुनाव में 17 नए क़दम उठाए जा रहे हैं जो बाद में पूरे देश में लागू किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के ठीक बाहर मतदाता अपना मोबाइल जमा करा सकते हैं जिन्हें वोट डालने के बाद वो वापस ले सकते हैं.

चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुल मतदाता लगभग 7.43 करोड़ हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिलाएं और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें 14 लाख से ज़्यादा ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोट डालेंगे.

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 76,801 ग्रामीण इलाकों में और 13,911 शहरी क्षेत्रों में हैं. हर मतदान केंद्र पर औसतन 818 मतदाता होंगे. सभी केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इनमें 1,350 मॉडल मतदान केंद्र, 1,044 महिलाओं द्वारा संचालित केंद्र, 292 दिव्यांग मतदाताओं के प्रबंधन वाले केंद्र और 38 युवाओं द्वारा संचालित केंद्र शामिल हैं.

इसके पूर्व रविवार को भी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी.

जिसमें उन्होंने बताया था कि बिहार में सफलता के साथ एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हुई है.

बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले चुनाव आयोग ने एसआईआर शुरू किया था जिसके आंकड़े हाल ही में जारी किए गए. इसकी टाइमिंग को लेकर विपक्षी दलों ने कई सवाल उठाए जबकि चुनाव आयोग ने इसे वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने की प्रक्रिया करार दिया.

Share This Article
Leave a comment