बुलडोजर बाबा चाप रहे हैं, माफिया सारे हाफ रहे हैं:- दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | आज हरहुआ स्थित कृषक इंटर कालेज में लगे दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन काशी में जैसे विकास हो रहा है वैसे ही मेरे आजमगढ़ में भी विकास हो रहा है राहुल गांधी बंगले की निकासी पर बोले दिनेश लाल निरहुआ संसार तो सब सुनता है आप जैसा बोलते हैं मैं 20 साल पहले बोला था गांव की आवाज जाकर दिल्ली में उठाएंगे हमको पता नहीं था

लेकिन भगवान सुन रहे थे और हमको दिल्ली में पहुंचा दिए कुछ दिन पहले राहुल गांधी बोल रहे थे हमारे पास घर नहीं है देखिए अब उनको बेघर होना पड़ गया और वह अक्सर करके कंफ्यूज रहते हैं वह कहना क्या चाहते हो हमको चाहिए क्या वह हमेशा से कंफ्यूज रहते हैं
वहीं समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव के का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में ही सबसे ज्यादा गुंडे पाए जाते हैं तो इस पर दिनेश लाल निरहुआ जी का बयान है जब लोग हताश और निराश हो जाते हैं इस तरह की ही बातें लोग किया करते हैं आपने कहावत सुनी होगी खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे तो अब कुछ बचा नहीं विपक्ष के पास देश में अच्छा हो रहा है प्रदेश में अच्छा हो रहा है डबल इंजन की सरकार में प्रदेश और देश दोनों आगे तरक्की कर रहे हैं और सत्ता पक्ष तो देश को जोड़ने में लगी है देश को तोड़ने में नहीं और जब से कमल खिला है तो साक्षात उदाहरण है आजमगढ़ और आज आजमगढ़ के छोटे से गांव हरिहरपुर में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री आ रहे हैं संगीत विश्वविद्यालय बनाने के लिए उस का शिलान्यास करने आ रहे हैं

ममता दीदी को किसी एक विशेष दल के बारे में नहीं सोचना चाहिए सभी के बारे में सोचना चाहिए, और हर हिंदुस्तानी के बारे में सोचना चाहिए

आकांक्षा दुबे के बयान पर उन्होंने कहा कि जो हमारी पुलिस है जांच कर रही है और वह अपना काम कर देगी, भोजपुरी फिल्म के क्षेत्र में बहुत उज्जवल भविष्य, भोजपुरी फिल्म किसी भी अभिनेत्री का शोषण नहीं किया जाता है और जहां तक आकांक्षा दुबे की बात है उन्होंने एल्बम से लेकर फिल्मों तक बड़ी परेशान कर कर मेहनत कर कर सफर तय किया था

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 19 =

Exit mobile version