जेवरात व सामान को बेचकर, पैसो का हम लोग आपस में बांट लेंगे, मण्डुवाडीह पुलिस

Uttam Savera News
Uttam Savera News
6 Min Read

मण्डुवाडीह व सारनाथ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा, चोरी व लूट की घटनाओं का हुआ पर्दाफाश
वाराणसी | दिनाक 10.14.2022 थाना मण्डुवाडीह व सारनाथ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की विभिन्‍न घटनाओं मे वांछित 02 नफ़र अभियुक्त 1-छोटू बिन्द उर्फ साहिल उर्फ बाबा 2-मनीष गुप्ता गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद कार, 04 अदद स्कूटी, विभिन्‍न ज़ेवरात व 54,675/रू0 नगद बरामद ।

पंचायत भवन के सामने से मण्डुवाडीह व सारनाथ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा, गाजीपुर से पकड़े गए अपराधी

श्रीमान्‌ पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे थाना मण्डुवाडीह व सारनाथ की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से विभिन्‍न अभियोग अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना मण्डुवाडीह व थाना सारनाथ कमि0 वाराणसी से संबंधित वाछित अभियुक्तगण 1 छोटू बिन्द उर्फ साहिल उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विन्ध्याचल बिन्द नि0 ग्राम मिश्रीलिया रौजा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 2 मनीष गुप्ता पुत्र सदानद गुप्ता नि0-सुजावलपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को भुल्लनपुर पचायत भवन के सामने से दिनाक 09.11.2022 को समय 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के कब्जे से कब्जे से 01 अदद कार, 01 अदद स्कूटी, विभिन्‍न ज़ेवरात व 54,675/रु0 नगद बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध मे थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्रिफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1छोटू बिन्द उर्फ साहिल उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विन्ध्याचल बिन्द नि0 ग्राम मिश्रौलिया रौजा जनपद गाजीपुर थाना कोतवाली, उम्र 27 वर्ष । 2मनीष गुप्ता पुत्र सदानद गुप्ता नि0-सुजावलपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, उम्र 30 वर्ष | विवरण पूछताछ पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि

1.दिनाक 04.10.2022 की रात्रि मे कृष्णा नगर कालोनी लेढ़पुर की घटना मे प्राप्त जेवरात व सामान को बेचकर प्राप्त पैसो का हम लोग आपस में बंटवारा कर लिए थे, जिसमें से हम लोगो के पास कुल पाच-पांच सौ रूपया कुल एक हजार रूपया बचा है ।

2.दिनांक 20.10.2022 को अटल नगर कालोनी मवईयां की घटना मे चोरी गये सामानो मे से मात्र एक जोड़ी पायल चादी का बचा है और शेष सामानो की बिक्री कर पैसे का बटवारा कर लिए हैं जिसमे से कुल एक हजार रूपया हम लोगों के पास बचा है ।

3. दिनाक 30.10.2022 को पुराना आरटीओ मवईयां की घटना मे चोरी गये जेवरात मे से मात्र कान का एक सेट सोने का टप्स बचा है तथा शेष पैसो को हम लोग आपस मे बटवारा कर लिए हैं, जिसमें से हम लोगो के पास चार चार हजार रूपया कुल आठ हजार तथा रोल गोल्ड के जेवरात जिसमे कगन 04 ,हार छोटा बड़ा 02 बचा है।

4. उसी रात्रि में दिनाक 30.10.2022 को ही शांति नगर कालोनी मवईया की घटना मे जेवरात बेचने के बाद हम लोगों के पास कान का एक जोड़ा सोने का टप्स व तीन तीन हजार कुल छ: हजार रूपया बचा है।

5.दिनांक 01.11.2022 को तिलमापुर आशापुर में चोरी गये सामानों में से हम लोगो के पास एक जोड़ी चांदी की पायल व बिक्री किये गये जेवरातो में से बटवारा कर कुल पांच सौ रूपया शेष बचा है। 6. दिनाक 02.11.2022 को जानकी विहार कालोनी लेढ़पुर की घटना में पैसे की बंटवारा के बाद कुल 200/

रूपया बचा है। 7.दिनांक 08.01.2022 को सरस्वती नगर नगर कालोनी महेशपुर की घटना में जेवरात में मात्र एक अदद सोने का हार जिसमे काला पीला मोती लगा है तथा अन्य जेवरात बिक्री के बाद पैसो के बटवारे मे हम लोगो के पास सत्रह-सत्रह हजार रूपया कुल चौतीस हजार रूपया शेष बचा है। 8. दिनाक 29.10.2022 को शिव शकर नगर कालोनी भुल्लनपुर की घटना मे प्राप्त जेवरात बेचने के पश्चात एक जोड़ी सोने की नाक की कील तथा 03 जोड़ी बिछिया चादी का एक जोड़ी पायल चादी का हम लोगो के पास है शेष जेवरात बिक्री का पैसा खर्च हो चुका है। उक्त सारी घटनाए हम सभी लोगो ने स्कूटी से दिन मे रेकी करने के बाद रात्रि मे इसी मारूती स्वीफ्ट कार से आकर अजाम देने के पश्चात सुबह तक जनपद गाजीपुर चले जाते थे | हमारा साथी राजेन्द्र ही हमारी टीम का मुखिया है वह अपने हिसाब से जेवरात जौनपुर में किसी सोनार को बिक्री करता है। आज हम सभी लोग चोरी की घटना से प्राप्त शेष बचे जेवरात को बेचने के लिए शहर आये थे, लेकिन हम दोनो लोग आपके द्वारा पकड़ लिए गए और हमारे अन्य 04 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले |

बरामदगी का विवरण ****

1-मारूती स्वीफ्ट कार १(| जिसका नम्बर (LXI, UP65 AK 8928  सफेद रग

2-एक अदद स्कूटी नम्बर  UP65 CD 8131 जूपीटर

3-सोने,चादी ब रोल गोल्ड के विभिन्‍न जेवरात

4-दोनो के पास से कुल 54675 रूपया नगद

गिरफ्तारी करने वाली  टीम का विवरण ****

थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी 

उ0नि0 सौरभ पाण्डेय चौकी प्रभारी लहरतारा
उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय
हे0का0 अजय कुमार राय क्राईम टीम)
का0 सूर्यभान सिंह ( क्राईम टीम)
का0 रामाश्रय
का0 सरफराज

थाना सारनाथ कमिन्नरेट वाराणसी

उ0नि0 अखिलेश वर्मा
उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह
हे0का0 राम बाबू
का0 रामानन्द

Share this Article
Leave a comment