बरेका दौरा पर आए मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद माननीय श्री न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, प्रशासनिक न्यायाधीश, मथुरा माननीय श्री न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल एवं प्रशासनिक न्यायाधीश, वाराणसी डॉ. न्यायमूर्ति कौशल जयेंद्र ठाकर

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | आज दिनांक 24 दिसम्बर, 2022 को मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद माननीय श्री न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, प्रशासनिक न्यायाधीश, मथुरा माननीय श्री न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल एवं प्रशासनिक न्यायाधीश, वाराणसी न्यायमूर्ति डॉ.कौशल जयेंद्र ठाकर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) दौरे पर आए । सर्वप्रथम महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया ।

इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति गणों ने बरेका के विभिन्ना शॉपों का भ्रमण किया एवं रेल इंजन उत्पानदन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया । साथ ही, उन्होंने लोको ड्राइवर कैब का भी निरीक्षण किया । इस दौरान बरेका के लोको असेम्बली शॉप के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने माननीय न्याअयमूर्तिगणों को लोको उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उत्पादन प्रक्रिया एवं तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।

इस दौरान बरेका के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री पी.के.साहा, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रेणू शर्मा, प्रधान वित्त सलाहकार श्री अमर कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य‍ इंजीनियर श्री हीरेन्द्र सिंह राना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको श्री अरूण कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।

Share this Article
Leave a comment