CM योगी का दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे वाराणसी , IRRI के DSR कॉन्क्लेव का करेंगे समापन; सफाईकर्मियों को करेंगे सम्मानित

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कल यानी 6 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. वे यहां चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान -इरी ( International Rice Research Institute – IRRI) में आयोजित हो रहे ‘डीएसआर कॉन्क्लेव’ (DSR Conclave) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके पहले वो पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित सम्मान समारोह में सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे काशी आएंगे.

बता दे ,यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री एवं दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की ओर से उनके ‘वार्ड प्रवास’ कार्यक्रम के समापन के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. साथ ही अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में 250 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण समारोह में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक और काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. सीएम योगी रात्रिविश्राम के बाद अगले दिन सुबह गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.

 

कार्यक्रम में देश-विदेश से 300 वैज्ञानिक, कंपनियों, संगठनों के प्रतिनिधि और प्रगतिशील किसान डायरेक्ट सीडेड राइस -डीएसआर ( Progressive Farmers Direct Seeded Rice – DSR) के विकास पर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान -इरी ( International Rice Research Institute – IRRI) अपने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आइसार्क), में डायरेक्ट सीडेड राइस (डीएसआर) कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन करने जा रहा है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों, निजी क्षेत्र के नेताओं, गैर-सरकारी संगठनों और किसान प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ यह सम्मेलन धान उत्पादन में पानी, श्रम और लागत बचाने वाले “डायरेक्ट सीडेड राइस” को व्यापक स्तर पर अपनाने की रणनीति पर केंद्रित होगा.

 

 

Share This Article
Leave a comment