वाराणसी | आज को चादमारी स्थिति श्री श्री 1008 विमलानंद सरस्वती नागा बाबा आश्रम में ठंड से बचाव के दृष्टिगत संस्था अंकीभाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्ती निदर्शना गोवानी के सहयोग से प्राप्त कंबल का वितरण
श्री मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट एनडीआरएफ व उनके टीम डा रोहित गुप्ता जी और गायत्री परिवार के लोगो की उपस्तिथि में 200 कंबल और एनडीआरएफ डिगिंटी किट का वितरण किया गया, जिससे ठंड के कारण कोई दुर्घटना ना हो।
पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण ठंड से लोगों को बचाने के लिए लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।