टीएफसी में आयोजित आयुर्योग एक्सपो कार्यक्रम का समापन: मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

Uttam Savera News
Uttam Savera News
6 Min Read

वाराणसी| दिनांक 27 फरवरी, 2023  हर किसी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ सहजता से उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार, पूरे प्रदेश में जन औषधि केन्द्रों को खोले जाने का अभियान चला रही है-उप मुख्यमंत्री

सस्ती और अच्छी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत-ब्रजेश पाठक

वाराणसी के दो सीएचसी सीएचएच व चार पीएचसी पर जन औषधि केन्द्रों का किया शुभारंभ

टीएफसी में आयोजित आयुर्योग एक्सपो कार्यक्रम का समापन

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद सहित प्रदेश के चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन औषधि केन्द्र, मरीजों को सस्ती दरों पर बेहतर दवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। इन जन औषधि केन्द्रों का संचालन सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी पिंडरा और पीएचसी हरहुआ में आज से प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे स्थानीय लोगों को 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती और अच्छी दवाएं मिलेंगी। यह कहना है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का।
उक्त बातें उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आयोजित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सीएचसी-पीएचसी के जन औषधि केन्द्रों के शुभारंभ समारोह में कहीं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में पहले से ही पाँच सरकारी चिकित्सालयों में जन औषधि केन्द्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जल्द ही जनपद के समस्त शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सीएचसी हाथी बाजार (सेवापुरी) व सीएचसी मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ) में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों की मांग पर जन औषधि केन्द्रों में 1759 उच्च गुणवत्तायुक्त दवाएं एवं 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर किसी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ सहजता से उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार, पूरे प्रदेश में जन औषधि केन्द्रों को खोले जाने का अभियान चला रही है। वाराणसी में सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे जन औषधि केन्द्रों के लिए उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के कार्यों को सराहा और इसी तरह जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने के लिए प्रेरित किया ।
इस मौके पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह, मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मंजुला सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह एवं सिलिकोन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड (जन औषधि केंद्र) के प्रबन्धक नवीन सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ प्रेम प्रकाश, एसीएमओ डॉ मुईजूद्दीन, डॉ अतुल सिंह, डॉ आरपी सोलंकी, केके राय, मयंक राय सहित चिकित्सालय के चिकित्सकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया।
वही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को प. दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित आयुर्योग एक्सपो के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आयुर्वेद और योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि हमारी विरासत और संस्कृति इतनी प्राचीन है कि दुनिया में जब भी चिकित्सा की चर्चा होगी तो भारतवर्ष से ही शुरुआत होगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जब से सत्ता संभाली हमारी पुरातन की अच्छी चीजों को आगे बढ़ाने का कार्य किया। योग उन्हीं की बदौलत पूरे विश्व में फैला।आज संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी योग को वैश्विक मान्यता दी है।

आज इस कार्यक्रम में आयुर्वेद और योग विषय पर सार्थक चर्चा हुई है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को पहले बीमारू राज्य माना जाता था। इसकी छवि अच्छी नहीं थी परंतु विगत 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश की स्थिति बदल दी गई है।आज उत्तर प्रदेश सबसे अधिक हाईवे वाला राज्य बना बन गया है। आज पंचायत भवन डीएम कार्यालय जैसे दिखने लगे हैं।स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निरंतर सुधार हो रहा है। हम आयुर्वेद के क्षेत्र में भी मिलकर कार्य करेंगे।

आयुर्वेद और योग के बारे में यहां पर जो भी रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए हैं हम उनको मंगा कर उत्तर प्रदेश की जनता के लिए क्या कर सकते हैं हम इस पर मंथन करेंगे और उसको अमल में लाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों से अपनी दैनिक दिनचर्या सुधारने और आयुर्वेद और योग को अमल में लाने की अपील की।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment