वाराणसी. दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर वीडीए द्वारा चिह्नित भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को दो भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए टीम पहुंची तो दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने जमकर विरोध जताया.
मंगलवार को दालमंडी स्थित नदीम अनवर के मकान डी 43/181 के जिसमें कटरे में 14 दुकानें हैं. वहीं दूसरे 50/221 भवन स्वामी उस्मान और उसके घर की महिलाओं ने जमकर विरोध किया। उसके बाद सभी दुकान बंद कर दी गईं.

महिलाओं ने ध्वस्तीकरण को लेकर लगाए कई आरोप
महिलाओं ने कहा , प्रशासन कह रहा है कि भवन अवैध है, तो ‘हाउस टैक्स ‘ और ‘ पानी टैक्स’ अब तक कैसे जमा होता रहा?
अवैध था तो निर्माण रोकने या कार्रवाई करने में प्रशासन कहा था? बिना नोटिस, सिर्फ माइक पर अनाउंसमेंट करके घर खाली करवाया जा रहा है. महिलाओं ने कहा दो घंटे में मकान या 14 दुकानें कौन खाली कर सकता है?
कानूनी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए महिलाओं ने आरोप लगाया गया कि कोई लिखित नोटिस नहीं दी जा रही.अधिकारी आते हैं, दबाव बनाकर चले जाते हैं. नाही लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी नहीं दी जा रही.
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करने पहुंची टीम को लौटना पड़ा. इस दौरान एक महिला ने हाथ जोड़कर प्रशासन से मोहलत मांगती दिखी.

मौके पर एडीएम आलोक वर्मा, एक्सईएन केके सिंह, एसीपी दशाश्वमेध और कोतवाली के साथ महिला पुलिसकर्मी और फोर्स मौजूद रही.
