वाराणसी की दाल मंडी में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान इस परियोजना पर अधिकारियों से जवाब मांगने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है।
रविवार को नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम दाल मंडी पहुंची और दुकानदारों को दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

जब PWD और राजस्व विभाग की टीम का दुकानदारों ने विरोध किया, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद, लक्ष्मी कटरा में लगभग 14 दुकानों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।

इन सभी दुकानों के भवन मालिक पहले ही रजिस्ट्री करवा चुके हैं, जबकि दुकानदार खाली करने के लिए कुछ समय की मांग कर रहे हैं। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
वर्तमान में दाल मंडी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जिन दुकानों के मालिकों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है, उन्हें खाली कराने के लिए बल प्रयोग किया जा रहा है। कुछ दुकानों को पुलिस की मदद से खाली करा लिया गया है।
