वाराणसी | चित्रांशी महिला संगठन वाराणसी संस्था की तरफ से महिलाओं के द्वारा कायस्थ समाज की कन्या लक्ष्मी श्रीवास्तव, निवासी नख्खी घाट की शादी में आर्थिक रूप से मदद की गई कार्यक्रम में चित्रांशी महिला संगठन संस्था की कायस्थ महिलाओं अध्यक्ष वर्षा प्रधान जी ,
उपाध्यक्ष शशि जी , सचिव रंजना जी, उपसचिव सीमा जी व कोषाध्यक्ष वन्दना जी डा० कुमुद रंजन जी ,रीति ,कुमकुम रंजन , डा ०माधुरी ,रचना , डा० शिप्रा धर एवम संस्था की और भी महिलाओ ने उपस्थित होकर कन्या को आशीर्वाद के रूप में 5000 रू की धनराशि, साड़ी,पायल,बिछुवा ,गद्दा, बक्सा, कम्बल ,चादर, डिनर सेट, लेमन सेट व श्रृंगार का सामानदिया और उसके अच्छे दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना की l संगठन कायस्थ महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है व सराहनीय कार्य कर रही है |
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)