लोहता थाना क्षेत्र ग्राम सभा बनकट में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना बनकट फाटक और करौता फाटक के बीच रेलवे लाइन पार करते समय हुई। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, युवक पेंटिंग का काम करता था और काम से लौट रहा था। वह खेत से होकर जाने वाली सड़क पर साइकिल से रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है। उसके कपड़ों और साइकिल के पहियों पर पेंट के छींटे मिले हैं, जिससे उसके पेंटर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आसपास के लोगों ने खेत के पास शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अकेलवा चौकी इंचार्ज अमित कुमार और लोहता थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

 

पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन आसपास के क्षेत्र में पूछताछ के बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवक की क्षतिग्रस्त साइकिल भी बरामद हुई, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। लोहता थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि युवक रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया था। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं और आसपास के इलाकों में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन खोजने की भी कोशिश की, लेकिन वह बरामद नहीं हो

Share This Article
Leave a comment