वाराणसी | आज का भर दो खाली पेट बृहस्पति फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी के घर बेटी के होने पर समर्पित “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” बृहस्पति फाउंडेशन के द्वारा भर दो खाली पेट मुहिम के तहत बीएचयू संकटमोचन दुर्गा मंदिर व अन्य जगह में भोजन का वितरण किया गया
काशी में कोई भूखा नहीं सोता ऐसी मान्यता को बरकरार रखते हुए बृहस्पति फाउंडेशन के द्वारा वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन का वितरण विगत 5 वर्षों से किया जाता है| भोजन वितरण के साथ ही बृहस्पति फाउंडेशन अन्य क्षेत्र में जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, वस्त्र दान, सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार ,रक्तदान , महिला सशक्तिकरण जैसे आदि कार्य को भी संचालित करता है|
बृहस्पति फाउंडेशन से अमित प्रजापति, अभिषेक सिंह, अमित यादव ,रजत विश्वकर्मा ,निखिल यादव ,संस्कृति ,आशा पांडे ,सोनाली प्रजापति, प्रिया साहि, श्वेता पांडे, रोहित सोनी, आलोक रंजन , रितेश सिंह ,दुर्गेश ठक्कर, यादवेंद्र ,आराधना आदि लोग मौजूद रहे|