वाराणसी सलमान किन्नर द्वारा नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय पर धरना

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी सलमान किन्नर द्वारा नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय पर धरना

आज दिनांक 6:12 2022 को किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर के नेतृत्व मैं नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय के सामने अस्सी घाट, तुलसी घाट के आसपास के हटाए गए गरीब व्यवसायियों को पुनः घाट के आसपास व्यवसाय लगाने जाने के पक्ष में धरना दिया गया

सलमान किन्नर ने कहा कि इन गरीब व्यवसायियों को नगर निगम द्वारा हटाकर इनकी रोजी रोटी छीनी गई है इनके परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है

जहां एक और प्रधानमंत्री जी गरीबों के लिए कार्य कर रहे हैं वहां प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा गरीबों को उजाड़ा जा रहा है उन्हें पुनः नगर निगम के नियमों के अनुसार  व्यवसाय करने की अनुमति नहीं मिलती है

तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा धरने में मुख्य रूप से सर्व श्री सलमान किन्नर, निहारिका किन्नर, चंदाबाई, दीपिका, अदा, पवित्रता किन्नर, दुर्गा सिंह, महिला संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन नेशनल समाज पार्टी रितु गुप्ता, सरिता गुप्ता, पूजा, रुचि चौबे, मीता शामिल रहे |

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment
× How can I help you?