ढाई लाख रुपये की बस स्टेशन से पकड़ी गई नशीली दवाएं थाना सिगरा

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार की सुबह रोडवेज की एक बस से नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। दवा नारकोटिक्स श्रेणी की है। दवाओं की खेप के साथ शहर के दो युवकों को भी पकड़ा गया है। बरामदगी के बाद दवाओं की खेप सिगरा थाने ले जाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर में इसकी आपूर्ति होने वाली थी। जांच में कागजात सही नही मिले। ड्रग इंस्पेक्टर की मौजदूगी में कार्रवाई चल रही है। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि जिस बस से दवा पकड़ी गई है वो कानपुर से आ रही थी। इसे रोडवेज बस स्टेशन से पकड़ा गया है।

दवा लाने के जो कागजात हैं, उसमें एंटीबायोटिक दवाइयां लिखी है। लेकिन मौके पर जांच के दौरान नशीली दवाएं मिली हैं। दवाओं की खेप के साथ इसी शहर के दो युवकों को पकड़ा गया है। सप्तसागर मंडी स्थित एक फर्म पर इन दवाओं को ले जाना था। पकड़ी गई दवा की कीमत करीब ढाई लाख है।

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment