वार्ता विफल : बिजलीकर्मियों ने ऊर्जामंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करने हेतु प्रदेश के समस्त जिलों की भांति बनारस के बिजलिकर्मियो ने भी निकाला मशाल जुलूस : 15 मार्च, 2023 प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा कार्य बहिष्कार : 16 मार्च की रात से 72 घण्टे की हड़ताल :
वाराणसी | 14 मार्च, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के बीच आजहुई वार्ता बेनतीजा रही। संघर्ष समिति में विगत 03 दिसम्बर को ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते का क्रियान्वयन ने होने पर कर्मचारियों के बीच व्याप्त निराशा और आक्रोश से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया।
समझौते के क्रियान्वयन हेतु कुछ भी कार्यवाही न होने से संघर्ष समिति ने आन्दोलन के ध्यानाकर्षण कार्यक्रम यथावत जारी रखने का ऐलान किया। वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव(ऊर्जा) श्री महेश गुप्ता और ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम. देवराज उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते के क्रियान्वयन न होने पर आक्रोशित बिजलीकर्मियों का ध्यानाकर्षण आन्दोलन के प्रथम चरण में आज राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों एवं परियोजनाओं पर शान्तिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस निकालने के पूर्व बिजलीकर्मियों ने सभा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. श्री योगी आदित्यनाथ जी से पुनः अपील की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें जिससे समझौते का क्रियान्वयन हो सके एवं अनावश्यक टकराव टाला जा सके।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ध्यानाकर्षण आन्दोलन के अगले चरण में 15 मार्च प्रातः 10 बजे से कार्य बहिष्कार आन्दोलन प्रारम्भ होगा और 16 मार्च की रात्रि 10 बजे से 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल होगी जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी परिस्थिति का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन का होगा।
सभा को सर्वश्री ई0चंद्रशेखर चौरसिया,डॉ0आर0बी0सिंह, ओ0पी0सिंह,राजेन्द्र सिंह,संजय भारती, मायाशंकर तिवारी,रमाशंकर पाल, रामकुमार झा,वंदना पाण्डेय,वीरेंद्र सिंह,आर0के0पाण्डेय,जिउतलाल, विजय सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव, मदनलाल श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, प्रमोद कुमार,हेमंत श्रीवास्तव, आदि ने संबोधित किया।
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)