वाराणसी। “आजादी का अमृत महोत्सव” के परिप्रेक्ष्य में बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी द्वारा भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 1 से 14 अगस्त तक आयोजित विशेष आयोजनों के अंतर्गत आज दिनांक 06 अगस्त को बरेका में महिला कल्या्ण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के लिए नर्सरी से कक्षा 02 तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं कक्षा 03 से 05 तक के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने फैंसी ड्रेस एवं रंगोली प्रतियोगिता का थीम स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करते हुये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी | देशभक्ति से भरे जज़्बे के साथ बच्चों ने रुचिपूर्वक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, सरोजनी नायडू, जवाहर लाल नेहरू इत्यादि वीर सेनानियों को याद कर उनकी वेश-भूषा में सुसज्जित होकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया साथ ही अपनी कल्पनाओं की उड़ान को साकार रूप में रंगोली के माध्यम से दर्शाया | बाल निकेतन विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला कल्याण संगठन की सचिव श्रीमती प्रिया राज, प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहें तथा बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यसम से बच्चों में देशभक्ति, देशप्रेम, निष्ठा व रचनात्मउकता, कलात्म्कता के विकास को बढ़ावा दिया गया।
बरेका में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत दिनांक 07 अगस्त को बरेका इंटर कॉलेज से सिनेमा क्लब तक देशभक्ति गानो व स्लोगन के साथ स्केटिंग पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा |