वाराणसी | आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को मा0 महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल जी द्वारा सारनाथ वार्ड एवं नवीन विस्तारित क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया।
सभी कार्यो लागत 2 करोड़ 57 लाख 42 हजार हैं।
1- नगर निगम सीमा अंतर्गत ग्राम सभा सिंहपुर में रिंग रोड से पाल बस्ती सिंहपुर गांव को जोड़ने वाली मार्ग का इंटरलॉकिंग द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 37 लाख है
2- नगर निगम सीमा विस्तार अंतर्गत ग्राम सभा सिंहपुर में ही सुरेश पटेल से डनडन बाबा तक कच्ची गली में इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया , जिसकी लागत 23 लाख 83 हजार है।
3- वार्ड संख्या 33 सारनाथ अंतर्गत खजुही सारनाथ एनक्लेव कॉलोनी में सा0 13/42-ए से गीता निवास श्रीमती ध्यान्तो देवी होते हुए सा0 13/1-16 तक बिटुमिनस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 50 लाख है।
4- वार्ड संख्या 33 सारनाथ अंतर्गत शक्तिपीठ के पास पावर प्लांट के सामने से संजय सिंह के मकान वाया किरण देवी के मकान सा0 14/53-के-1 से रविंद्र सिंह के सा0 14/53-पी- एस तक सी0सी0 ड्रेन नाली व इंटरलॉकिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 46 लाख 35 हजार है।
5- सारनाथ में संदहा में जीयूत यादव के मकान से अखिलेश पाल के मकान तक बाया नंदलाल के मकान तक इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 28 लाख 46 हजार है ।
6- ग्राम रुस्तमपुर में चन्नर गुप्ता जी के मकान से सियाराम मौर्य जी के मकान तक इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 23 लाख 10 हजार हैं।
7- सलारपुर में अरविंद मौर्या के मकान से संजय कुमार व जवाहिर विश्वकर्मा के मकान तक कच्चे रास्ते पर इंटरलॉकिंग व जल निकासी के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 12 लाख 19 हजार है।
8- नगर निगम नवीन विस्तारित क्षेत्र में ग्राम रसूलगढ़ में अजय कुमार मौर्य के मकान से गोविंद श्रीवास्तव से लक्ष्मी नारायण मोदनवाल तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29 लाख 50 हजार है।
9- नगर निगम विस्तारित क्षेत्र में अंतर्गत सलारपुरा में अशोक कुशवाहा के मकान से संजय मौर्य के मकान तक कच्चे रास्ते पर जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 6 लाख 99 हजार है।
शिलान्यास के दौरान पार्षद राकेश जायसवाल, संदीप श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या, पुन्नू बिंद, सुरेंद्र राजभर, मण्डल अध्यक्ष-अजित सिंह, मंडल उपाध्यक्ष- देवेंदर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष- अभय पांडेय, मंडल महामंत्री- धर्मेंद्र दुबे, वार्ड अध्यक्ष-विनय पाण्डेय, सेक्टर संयोजक- विनोद सिंह, पिछड़ा मोर्चा मीडिया प्रभारी- सोनू राजभर के साथ भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय नागरिकगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।