बरेका में एनआरटीआई इंटर्नशिप छात्रों के साथ महाप्रबंधक/बरेका एवं वीसी/एनआरटीआई ने की बातचीत

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी। आज दिनांक 10.08.2022 को बनारस रेल इंजन कारखाना के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सम्‍मेलन में एनआरटीआई इंटर्नशिप छात्रों के साथ महाप्रबंधक/बरेका एवं वीसी/एनआरटीआई सुश्री अंजली गोयल ने वार्तालाप की। उल्‍लेखनीय है कि राष्‍ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्‍थान (एनआरटीआई) के बी.टेक के 57 छात्रों को औद्योगिक अनुभव देने के लिए नियोजित इंटर्नशिप का आयोजन किया गया था। ये छात्र निम्नलिखित तीन धाराओं में अपना बी.टेक कार्यक्रम कर रहे हैं:1. मैकेनिकल और रेल इंजीनियरिंग 2.रेल इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग 3.रेल सिस्टम और संचार इंजीनियरिंग
महाप्रबंधक/बरेका सुश्री अंजली गोयल, जो राष्‍ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्‍थान के कुलपति भी हैं, ने इन छात्रों के साथ बातचीत की। उपर्युक्‍त सभी छात्र दिनांक 18.07.2022 से बरेका में गहन इंटर्नशिप सत्र में हैं। उपरोक्त 3 धाराओं की इंटर्नशिप प्रक्रिया की निगरानी संबंधित क्षेत्र के विभागाध्‍यक्षों द्वारा व्यक्तिगत रूप से की गई थी। उपरोक्त प्रत्येक स्ट्रीम के छात्रों को आगे 3 समूहों में विभाजित किया गया और उन्हें निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियों में अनुभव दिया गया :
1. मैकेनिकल और रेल इंजीनियरिंग
(i) सामग्री की योजना
(ii) प्रक्रिया प्रवाह / समय अध्ययन और मानव शक्ति नियोजन
(iii) संयंत्र का लेआउट
(iv)गुणवत्ता नियंत्रण और विफलता विश्लेषण
(v)मशीन रखरखाव और अप्रभावी प्रतिशत
(vi) टूलींग और कैलिब्रेशन
(vii) चरणवार निरीक्षण
(viii) परीक्षण और प्रेषण
(ix) सुरक्षा (x) फील्ड विजिट 2. रेल इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग
(i) सर्वेक्षण
(ii)प्रस्ताव दस्तावेजों / अनुमानों के लिए अनुरोध
(iii) पूर्व बोली सम्मेलन
(iv) बोली पूर्व तैयारी और निविदाएं जारी करना
(v) निविदाओं का अनुमान
(vi) पुरस्कार और निगरानी
(vii) मापन
(viii) बिल तैयार करना
(ix) फील्ड विजिट
3. रेल सिस्टम और संचार इंजीनियरिंग
(i) रेलवे में संचार (आवाज, डेटा) (ii) SCADA (iii) DMWCS (iv) EOTT
(v) उत्पाद की डिजाइनिंग में चरण (vi) विक्रेता नियंत्रण और प्रबंधन

अंत में छात्रों द्वारा उनके सीखने और अनुभवों पर प्रस्तुति दी गई जिसे स्वयं महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने देखा। इंटर्नशिप के अपने सीखने के परिणाम के बारे में छात्रों से प्रतिक्रिया लेते हुए, महाप्रबंधक ने छात्रों को उनके चार साल के बी.टेक कार्यक्रम के दौरान उनकी पढ़ाई के बारे में सलाह दी। उसने उनसे कहा कि वे अपने अध्ययन के क्षेत्र से संबंधित गणित और सॉफ्टवेयर भाषा सीखने के लिए लगन से कुछ समय दें। उन्होंने बीटेक छात्र के लिए महत्वपूर्ण लेखन और अच्छे संचार कौशल के महत्व को भी समझाया। इस अवसर पर मुख्‍य अभिकल्‍प इंजीनियर/ई.एल. श्री पी.पी.राजू, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री रामजन्‍म चौबे के अतिरक्ति काफी संख्‍या में बरेका के अधिकारी उपस्थित थे

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Exit mobile version