कछवांरोड मिर्जामुराद क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार टाटा सफारी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में सफारी में सवार तीन परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना डंगहरिया गांव के सामने हाइवे पर हुई। प्रयागराज की ओर आ रही सफारी ने पहले हाइवे के किनारे बने एल्युमिनियम के डिवाइडर को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वह कई बार पलट गई।
घायलों की पहचान वाराणसी निवासी अनुभव सिंह, बीएलडब्ल्यू निवासी सुमित सिंह और चांदमारी निवासी आर्यन सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों युवक भदोही में किसी परीक्षा में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही एसआई संदीप सिंह और कौशल किशोर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल छात्रों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से कछवां (मिर्जापुर) स्थित सीएचसी अस्पताल भेजा। क्षतिग्रस्त सफारी गाड़ी को पुलिस ने क्रेन की सहायता से हाइवे से हटवाया
