वाराणसी के सरहरी गांव में कब्र खोदने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और विवाद को शांत कराया। यह घटना आज सुबह लोहता थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार, सरहरी गांव निवासी दर्जी अब्दुल शाहिद अली शाह का 17 तारीख की सुबह रक्तचाप बढ़ने से निधन हो गया था। उनका शव दो दिनों से घर में ही मर्चरी में रखा था। आज सुबह जब उनके रिश्तेदार और भाई पहुंचे, तो उन्होंने शव को सुपुर्दे-खाक करने की तैयारी शुरू की।
परिजनों ने घर से लगभग सौ मीटर दूर, आबादी के बीच एक खाली जमीन पर कब्र खोदना शुरू किया। पड़ोसियों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ गया।
विवाद की सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में रोहनिया, मंडुआडीह और लोहता सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
