वाराणसी | टाउनहॉल पार्किंग के निकास द्वार के सामने स्थित सन्त रविदास उपदेश स्थल पर आज श्रावण मास के तृतीय सोमवार को हिन्दु युवा वाहिनी, महानगर वाराणसी के हेमू कालाणी मण्डल द्वारा कावड़ यात्रियों हेतु कावड़िया राहत शिविर आयोजित किया गया है,
शिविर में कावर यात्रियों पर पुष्प वर्षा, शर्बत वितरण एवं मुख्यतः कांवड़ियों के पैरों को गुनगुने पानी से सेंकने एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी मण्डल प्रभारी एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण सदस्य उ. प्र. सरकार श्री अम्बरीष सिंह ‘भोला’ जी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर मंत्री एवं मण्डल प्रभारी विकास यादव (बाबू) जी ने एवं संचालन मण्डल संयोजक करण विश्वकर्मा जी एवं
मण्डल अध्यक्ष शिवांशु यदुवंश जी द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में
मण्डल महामंत्री शैलेश शर्मा जी,
व.उपाध्यक्ष जितेंद्र सेठ बब्लू, उपाध्यक्ष राहुल यादव, मंत्री राजन यादव जी, मण्डल कोषाध्यक्ष शुभम सोनकर जी, मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल जी, सदस्य सूरज गुप्ता जी, राकेश यादव समेत मण्डल एवं वार्ड के समस्त पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
हिन्दु युवा वाहिनी, महानगर वाराणसी के हेमू कालाणी मण्डल द्वारा कावड़ यात्रियों हेतु कावड़िया राहत शिविर आयोजन
Leave a comment
Leave a comment