पतंग की ऊंची उडान कब तक लेगी लोगों की जान?

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | 5 जनवरी, सामाजिक संस्था सुबह-ए बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,लक्षमी हास्पिठल के प्रबंध निदेशक समाजसेवी डा0अशोक कुमार राय, आर्य महिला पी0जी कालेज की प्रिंसिपल प्रो0 रचना दुबे, कोआर्डिनेटर डा0अन्नपूर्णा दीक्षित, महासचिव राजन सोनी एवं उपाध्यक्ष अनिल केशरी के नेतृत्व में लगातार लोगों का गला काटने के साथ पशु पक्षियों को जान लेने पर आमदा एवं प्रत्येक साल विरोध करने के बावजूद बाजार में बिक रहे कातिल जानलेवा चाइनीज मंझे के बिक्री के खिलाफ लहुराबीर स्थित आर्य महिला पी0जी0 कालेज के परिसर में छात्राओं ने आगामी पतंग के पर्व मकर संक्रांति को देखते हुए हरभइया मेरे याद रखना चाइनीज मंझे का बहिष्कार करनाक आदि

 “चारा के साथ एक स्वर में शपथ लिया कि हम शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने भाइयों के साथ ही आस पड़ोस के बच्चों को चाइनीज मंझे के दुष्परिणामों के बारे में जागृत करते हुए उन्हें कातिल चाइनीज मंझे से पतंग ना उड़ाने के लिए प्रेरित कर उनमें जागरूकता लाएंगे। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल डा0अशोक कुमार राय प्रिंसिपल प्रोएरचना दुबे, डा0अन्नपूर्णा दीक्षित महासचिव राजन सोनी एवं उपाध्यक्ष अनिल केशरी ने कहा कि अदालती आदेश के बावजूद यहां पर चाइनीज मंझे की बिक्री धड़ल़े से हो रही है। पिछले साल बहुत ज्यादा विरोध प्रदर्शन के बाद एकाध बार छापे की कार्रवाई हुई थी। जिसमें प्रशासन को सफलता भी मिली थी।

मगर इस बार कहानी ढाक के पात हैघ पतंग उड़ाने के दीवानों और बिक्री कर रहे दुकानदारों के आपसी लामंजस्य से इसकी बिक्री अभी भी लुकाछुपी बदस्तूर जारी हैघ् श्री जायसवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य किसी भी दुकानदार के रोजी रोटी या पेठ पर लात मारने का नहीं है८ बस मकसद यह है कि जिस प्रकार से पूर्व में दुकानदार देसी मंझे को बेचकर बिना किसी को हानि पहुंचाए अपना कारोबार करते थे। उसी ढर्रे को पुन: अपनाकर इस कातिल चाइनीज मंझे को बाजार में बिक्री करने के लिए जनहित में को देखते हुए ना मंगाए। ताकि लोगों को गंभीर रूप से इस जानलेवा चाइनीज मंझे का शिकार ना हाना पड़े। अगर सभी दुकानदार इस खतरनाक चाइनीज मांझा को न बेचने के लिए कटिबद्ध हो जाएंगे। तो बाजार से इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा!और वे अपने कारोबार को पूर्व की भांति बिना किसी रोक टोक के सुचारू रूप से चला सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेः मुकेश जायसवाल, डा0अशोक कुमार राय, प्रो0रचना दुबे, डा0 अन्नपूर्णी दीक्षित, राजन सोनी, अनिल केसरी सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

वीडियो: अशोक पाण्डेय (मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 5 =

Exit mobile version