वाराणसी. समाज सेवा के संकल्प को दोहराते हुए मानव अधिकार मिशन द्वारा वाराणसी के विद्यापीठ ब्लॉक पर एक विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में न केवल क्षेत्रीय नागरिकों ने, बल्कि आस-पास के ग्रामीण इलाकों से आए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई.
विशेषज्ञों द्वारा जांच और दवा वितरण
शिविर में नेत्र ज्योति हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. टीम के सदस्य मोहम्मद साबिर और उनके सहयोगियों ने मरीजों का प्राथमिक परीक्षण किया। आंकड़ों के अनुसार, शिविर के दौरान कुल 150 लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की गई और जरूरत के अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं.

समाज के हर वर्ग तक पहुंच का लक्ष्य
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे मानव अधिकार मिशन के जिला मीडिया सचिव सिकंदर (साजन) ने बताया कि मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा”इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित करने के पीछे हमारा मकसद समाज के हर वर्ग तक निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें.”

इस दौरान स्थानीय लोगों ने मिशन के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई.
जांच करने आय हॉस्पिटल की टीम में मोहम्मद साबिर, सम्मेंद्र, विकास और बेबी.
कार्यक्रम के दौरान मानव अधिकार मिशन के प्रदेश विधिक सचिव ,(पूर्वी उत्तर प्रदेश) अजय कुमार वर्मा, प्रांजल श्रीवास्तव,श्वेताभ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
