‘सलमान खान के साथ मंच साझा किया तो…’ : बिग बॉस फिनाले से ठीक पहले पवन सिंह को जानलेवा धमकी, मांगी गई मोटी रकम!

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
4 Min Read

मुंबई. पवन सिंह की टीम मामले को लेकर पुलिस को सूचित करेगी. पवन सिंह रविवार (7 दिसंबर) को बिग बॉस के फाइनल में पवन सिंह का परफॉर्मेंस है. बता दें कि बिग बॉस का सेट फिल्मसिटी गोरेगांव में है. ऐसे में पवन सिंह को धमकी भरे कॉल में सलमान खान के साथ मंच न साझा करने के लिए कहा गया है.

बिग बॉस फिनाले की तैयारी में जुटे थे पवन सिंह

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह सलमान खान के शो के फाइनल में परफॉर्म करने की तैयारी में जुटे हुए थे. इस बीच उनके पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक धमकी भरा कॉल आता है. जिसमें उन्हें धमकी दी जाती है. अज्ञात व्यक्ति ने स्पष्ट तौर पर सलमान खान का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी.

इस धमकी भरे कॉल के बाद पवन सिंह की टीम ने पुलिस में सूचना देने की बात कही. कॉल में कहा गया कि अगर सलमान खान के साथ मंच साझा किया तो वह आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे.

पवन से मांगी गई मोटी रकम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई है. साथ ही पवन सिंह को परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में सबके चेहते और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. इन दिनों वह लखनऊ में रह रहे हैं.

इस मामले में पुलिस जांच का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस जांच में सामने आएगा कि यह व्यक्ति कौन है, कहां से है और किस गैंग से जुड़ा हुआ है. फिलहाल अभिनेता की टीम के द्वारा पुलिस को इस मामले से अवगत कराया जा रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई-सालमान खान का है पुराना विवाद

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी 1998 के जोधपुर ब्लैकबक शिकार मामले से जुड़ी है. बिश्नोई समुदाय का पवित्र पशु माने जाने वाले काले हिरण के शिकार के आरोप में सलमान खान पर मुकदमा चला था. लॉरेंस बिश्नोई, जो इसी समुदाय से ताल्लुक रखता है, ने कई इंटरव्यू में खुलेआम कहा है कि सलमान खान ने उनके समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाई है और उन्हें इसकी ‘सजा’ जरूर मिलेगी. पिछले कुछ सालों में सलमान खान को कई बार बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं. अप्रैल 2024 में तो उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी भी हुई थी.

पवन सिंह का बिग बॉस फिनाले में जाना तय

सूत्रों के अनुसार धमकी के बावजूद पवन सिंह बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने मुंबई पहुंच चुके हैं. उनके करीबी बताते हैं कि वे डरे हुए नहीं हैं और कार्यक्रम में हिस्सा जरूर लेंगे. फिनाले आज रात (7 दिसंबर 2025) को प्रसारित होगा जिसमें सलमान खान होस्ट हैं और कई बड़े सेलेब्रिटी परफॉर्म करने वाले हैं. पवन सिंह की टीम ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पुलिस का कहना है कि धमकी की कॉल की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा.

Share This Article
Leave a comment