श्री त्रि-देव कृपा शोभायात्रा में भगवान की पालकी स्पर्शमात्र करने की मची होड़

Uttam Savera News
4 Min Read

वाराणसी | श्री श्याम दरबारी मंडल एवं श्री अग्रसेन युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में श्री त्रिदेव कृपा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया । त्रिदेव शोभायात्रा में सालासर बालाजी, राणी सती दादी, खाटू श्याम जी तीनों की तीन अलग-अलग पालकी पर अद्भुत मनमोहक झांकी निकाली गयी ।

शोभायात्रा रविवार को गुरुधाम कॉलोनी स्थित राम जानकी मंदिर से उठकर त्रिदेव मंदिर दुर्गाकुंड गई । शोभायात्रा के राह में कई संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत केंद्र बनाए गए जिसमे स्वागतकर्ता द्वारा भक्तों को भगवान की पालकी की आरती कर एवं पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया गया । शोभायात्रा में उपस्थित भक्तों के लिए जल शरबत एवं अन्य की व्यवस्था की गई थी ।

त्रिदेव कृपा शोभायात्रा काशी के इतिहास में प्रथम बार आयोजित रही । शोभायात्रा में भगवान के मधुर मधुर भजनों पर थिरकते हुए हाथों में रंग-बिरंगे ध्वज लिए भक्तगण शोभायात्रा का आनंद लेते हुए पालकी के साथ-साथ मंदिर पहुंचे । मंदिर पर सभी भक्तों ने अपनी अपनी कामनाओं के साथ भगवान को ध्वजा अर्पण किया एवं प्रसाद प्राप्त किया ।

शोभायात्रा श्री श्याम दरबारी मंडल द्वारा काशी में प्रथम बार आयोजित थी । मंडल द्वारा नियुक्त किये गये शोभायात्रा के संयोजक सौरभ अग्रवाल एवं स्मिता लोहिया ने बताया मंडल ने विगत कुछ महापूर्व काशी में श्री श्याम पालकी शोभायात्रा का भी शुभारंभ किया था जिससे प्रेरणा प्राप्त कर त्रिदेव कृपा शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।

शोभायात्रा में श्री श्याम दरबारी मण्डल के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास के साथ मंत्री दयाशंकर मिश्रा-दयालु गुरु राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार, उत्तर प्रदेश ने पालकी उठाकर धर्मसंघ तक बाबा की सेवा की ।।

मण्डल द्वारा नियुक्त किये गए कार्यक्रम व्यवस्थापक नवीन जालान एवं दिलीप अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा प्रभु के चरणों मे अर्पित एक पुष्प की भांति है जिसे टीम के सभी सदस्यों ने मिल कर अर्पित किया । इसी क्रम में शोभायात्रा में आये सभी भगतों के सुविधा के लिए धर्मसंघ पर राजेश अग्रवाल एवं दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर श्री श्याम बाल मण्डल द्वारा सभी भगतों को जल वितरण की व्यवस्था बनाना अद्भुत था । इसी के साथ अन्य कई बिन्दुओं पर भक्तों द्वारा कई स्वागत केंद्र बने रहे ।

दरबारी मण्डल मंत्री अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियां बड़े जोरों से एक माह पूर्व से चल रहीं थीं जिसका मूर्त रूप आज तैयार हुआ । सभी कार्यकर्ताओं के भरपूर उत्साह प्रेम से यह शोभायात्रा सफल हो पायी ।

शोभायात्रा के सफल आयोजन में श्री अग्रसेन युवा मंच के महामंत्री सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल की उपस्थिति रही । श्री श्याम दरबारी मण्डल के मंत्री अभिषेक अग्रवाल, सहायक मंत्री श्याम अग्रवाल, गौरव भरतीया का विशेष सहयोग रहा । इसी के साथ शोभायात्रा में हर्षद अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, प्रफुल्ल अग्रवाल, अमित अग्रवाल एवं अन्य की उपस्थिति रही ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 10 =

Exit mobile version