बरेका में आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01 से 14 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव पर केंद्रित समारोह।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े देशभक्ति के उत्साह को फिर से जागृत करना

वाराणसी | भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना 01 से 14 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। “आज़ादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में जनभागीदारी की समग्र भावना के तहत जन आंदोलन जो अतीत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के अभिसरण को एक युवा, नए और आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं और सपनों को प्रदर्शित करेगा। कार्यक्रम का समापन 14 अगस्त 2022 को भव्य तिरंगा यात्रा माइलस्टोन समारोह के साथ सम्पन्न होगा। बरेका भारत के वीर सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता है। बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में आजादी का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की तैयारियाँ चल रही है,जिसके तहत कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लम्बी शृंखला के माध्यम से भारत के वीर सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के साहस, शौर्य एवं स्वतंत्रता का सम्मान भाव आम लोगो के मन में जागृत करना है।

संपूर्ण बरेका में दिनांक 01 अगस्त से 14 अगस्त तक कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, देश भक्ति कविता/ गीत प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, अमृत महोत्सव के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता, स्वछता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सड़क किनारे दुर्घटना बचाव प्रबंधन, देश भक्ति पर आधारित काव्य पाठ, नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता, देशभक्ति गानों व स्लोगन के साथ स्केटिंग प्रभात फेरी, स्लोगन एवं झंडे के साथ एकेडमी के बच्चों द्वारा क्रॉस कंट्री रन, शांति व सद्भावना हेतु मशाल/मोमबत्ती रैली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम , विभिन्न प्रकार के आग से बचाव के उपायों से लोगों एवं दुकानदारों को जागरूक करना एवं सिंगल यूज प्लास्टिक एवं साफ़-सफाई अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बरेका विकास यात्रा की फोटो प्रदर्शनी, देशभक्ति पर आधारित नृत्य, संगीत व गायन पर आधारित सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुति एवं बरेका के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों, बरेका परिसर स्थित विद्यालयों के अध्यापक, छात्र एवं छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिससे आम लोगों के मन में देशभक्ति की भावना पैदा हो सके।
प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने के लिए बरेका की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े देशभक्ति के उत्साह को फिर से जागृत करना नवीनीकृत करना स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करना है।

Share this Article
Leave a comment