लोकार्पण:125 वर्ष पुराने चौक थाने का किया गया लोकार्पण, पुलिस कमिश्नर ने किया लोकार्पण

125 वर्ष बाद हुआ चौक थाने का कायाकल्प

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी। वाराणसी के चौक थाने को 125 साल बाद नया रूप दिया गया है। थाने के ऐतिहासिक भवन को संरक्षित करते हुए हेरिटेज लुक मे नवीनीकृत किया गया है । पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने इस काम में जुटे अधिकारियों की प्रशंसा की। साथ ही थाने की सुविधाओं के बारे में बताया।

थाना परिसर में अब वातानुकूलित आगन्तुक कक्ष, पर्यटकों के अल्प विश्राम के लिए आकर्षक पार्क और एक भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। इस नवीनीकरण का उद्देश्य चौक थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षा, सुगम दर्शन और निर्बाध यातायात की सुविधा प्रदान करना है।

इस नवीनीकरण से न केवल थाने की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी बल्कि यह श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा।

 

इस महत्वपूर्ण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाली आर्किटेक्चर श्रीमती प्रिया सिंह और उनकी टीम को पुलिस आयुक्त महोदय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि पुलिसकर्मियों को सहयोग और सेवा भाव से अपनी ड्यूटी करनी चाहिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में कमिश्नरेट के दशाश्वमेध, कोतवाली और अन्य थानों का भी इसी तर्ज पर जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

लोकार्पण समारोह के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं सम्बंधित थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment