वाराणसी | आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को प्रातः 8:30 बजे केंद्रीय विद्यालय बरेका में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रायोजित 51वीं संभागीय त्रिदिवसीय(23 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक) खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों एवं प्रेरक उद्घोषो के साथ हुआ |
साहसी को बल दिया है,
मृत्यु ने मारा नहीं है,
राह हारी है सदा,
कभी हारा नहीं हैं ।।
छात्राओं ने स्वागत गीत से स्वागत किया। विद्यालय की योग प्रशिक्षका श्रीमती सरिता सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक कक्षा के नन्हे-मुन्हे छात्रों ने अपने योगाभ्यास प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया । मुख्य अतिथि एवं अर्जुन अवॉर्डी ओलिम्पियन श्री बहादुर प्रसाद ने अपने खेल में घटित घटनाओं के माध्यम से प्रतिभागी छात्रों का जोरदार उत्साहवर्धन किया एवं विद्यालय को हरसंभव संसाधन सहायता के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।