वाराणसी | विवेकानंद चिकित्सालय के परिसर में मरीजों एवं आम जनमानस के लिए पीने के लिए आरओ वाटर कूलर दान दिया गया श्री सनातन संरक्षण न्यास वाराणसी की ओर से श्री स्वामी विमलानंद तीर्थ के पुन्यस्मृति के उपलक्ष्य में भेलूपुर के राजकीय चिकित्सालय में पेय जल का किया गया उद्धघाटन जिसमे वाराणसी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के हाथों उद्धघाटन किया गया फीता काट कर
इस दौरान स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय के अधीक्षक छितिज तिवारी भी मौजूद रहे उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की काशी एक धार्मिक नगरी होने के नाते आश्रम के द्वारा दान दिया गया जिससे मरीजो को काफी लाभ होगा यह एक पुनीत कार्य किया गया जिसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हु