भैंस के आगे बीन बजा कर जताया प्रतिकात्मक विरोध, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनिश्चितकालीन आंदोलन

Uttam Savera News
4 Min Read

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनिश्चितकालीन आंदोलन के चतुर्थ दिन कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजा कर जताया प्रतिकात्मक विरोध 

वाराणसी |अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र एवं समाज के हित के लिए कार्य करने हेतु संकल्पित रहा है।विद्यार्थी परिषद द्वारा देश भर के विभिन्न परिसरों में शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ एवं सुचारू रखने हेतु अनवरत कार्य किए जाते। अखिल भारतीयl विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र हितों के लिए संघर्षरत रही है।

जैसा कि सभी को ज्ञात है की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रशासन द्वारा विभिन्न कोर्स की फीस एवं छात्रावास की फीस में बढ़ोतरी की गई। उक्त फीस वृद्धि के निर्णय के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले कई दिनों से हर स्तर पर आंदोलन कर रही है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांग न माने जाने की स्थिति में दिनांक 15/10/2022 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहीं है जो मांगो की पूर्ति होने तक जारी रहेगा।आज आंदोलन के चार दिन बीत जाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल न किए जाने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र समस्याओं पर मौन विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध स्वरूप भैंस के आगे बीन बजा कर जताया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा फीस वृद्धि वापस लो,विश्वविद्यालय का बाजारीकरण बंद करने हेतु नारे लगाए गए।

इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया है।

इस दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा की “काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विश्व के सबसे बड़े आवासीय परिसरों में से एक है।यह विश्वविद्यालय पिछले कई दशकों से भारत के प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किफायती एवं सुलभ शिक्षा का केंद्र रहा है।हम विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि का पिछले कई महीनों से विरोध कर रहे हैं एवं 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं।परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन बहरा बना हुआ है एवं विद्यार्थियों की आवाज को नजरंदाज कर रहा है।आज विरोध स्वरूप भैंस रूपी विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष बीन बजा कर विरोध जताया गया।आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा की “विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि पर सफेद झूठ बोल रहा है।अगर फीस वृद्धि हुई नहीं तो सत्र 2021 के विद्यार्थियो से बढ़ी हुई फीस क्यों वसूली गई? विश्वविद्यालय प्रशासन लीपापोती करने के बजाय जल्द से जल्द फीस वृद्धि वापस ले।हमारा आंदोलन फीस वृद्धि वापस लेने तक जारी रहेगा।प्रशासन द्वारा इस पूरे प्रकरण पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।इस स्थिति में आज भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध जताया गया एवं प्रदर्शित किया गया की भैंस की भांति ही प्रशासन को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की आवाज को अनसुना कर रहा है।”

प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह ,सौरभ राय,सत्यनारायण सिंह,अपर्णा पांडेय,मेघा मुखर्जी ,शिवेंद्र पांडेय,आस्था, अभिजीत सिंह,आशुतोष शर्मा , राणा प्रताप ,कपिल नागर सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे |

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + fifteen =

WhatsApp us

× How can I help you?
Exit mobile version