अनिश्चितकालीन धरना, आयुर्वेद संकाय के 200 से अधिक छात्रों द्वारा BHU VC आवास से लेकर BHU के सिंह द्वार तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

आज है धरने का 6वां दिन

वाराणसी | इस मुद्दे को लेकर प्रशासन के नदारद रवैये के खिलाफ आयुर्वेद संकाय के 200 से अधिक छात्रों द्वारा BHU VC आवास से लेकर BHU के सिंह द्वार तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च के दौरान आमजन और हॉस्पिटल के लिए खुद छात्रों के रास्ता खाली कराया। जो ये दर्शाता है कि छात्रों का मकसद लोगों के लिए परेशानियां खड़ा करना नहीं हैं, छात्र आज खुद परेशान हैं ऐसे में उन्हें अपने लिए खुद लड़ना पड़ रहा है।

– पी.जी सीटों कि बढ़ोत्तरी को लेकर विगत 3 वर्षों से लगातार प्रयासरत हैं आयुर्वेद के छात्र
– 3 वर्षों से BHU प्रशासन द्वारा खोखला आश्वासन देकर मूर्ख बनाये जाने से दुःखी होकर पुन: धरने पर बैठे हैं छात्र

चिकित्सा विज्ञान संस्थान, आयुर्वेद संकाय काशी हिंदु विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज पुन: 5वीं बार VC आवास के बाहर अपनी पी. जी सीटों कि बढ़ोत्तरी कि मांगो को लेकर धरना दिया.

छात्रों का कहना है कि BHU प्रशासन द्वारा हमें सिर्फ मूर्ख बनाया जा रहा है और जब भी हमारी मांगो कि बात हम उठाते है तब हमको महज आश्वासन देकर बेबकूफ बना दिया जाता है…

एवं BHU प्रशासन का कहना होता है कि उनके पास पर्याप्त कोष नही है
” क्या ऐसा सिर्फ आयुर्वेद संकाय के लिए ही है “

छात्रों का ये भी कहना है कि आयुर्वेद संकाय में पी जी सीट एक दशक पूर्व ही बढ़ जानी चाहिए थी किंतु आजतक सीटों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है

आयुर्वेद संकाय प्रमुख एवं कुछ शिक्षक, छात्रों को मनाने के लिए आये किंतु छात्रों ने स्पष्ट रूप से बोला है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक ये धरना ऐसे ही जारी रहेगा..

1- संकाय प्रमुख का कहना है कि आप 31 october तक रुक जाइये, किंतु NCISM कि site पर सीटों का आवेदन करने कि अंतिम तिथि भी 31 october ही है…

अगर हम 31 october तक रुकते है और हमारा काम नही होता है तब हम लोग क्या करेंगे…

हमारी पहली और आखरी मांग बस ये ही है कि हमारी पी जी कि सीटों में नियमनुसार वृद्धि हो

Share this Article
Leave a comment