वाराणसी | आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को बनारस के तमाम संगठनों ने स्वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह और हिमांशु कुमार व तमाम राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर राजकीय दमन के खिलाफ BHU लंका गेट जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में ही मौजूद लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक हुई।
जिसके कारण कार्यक्रम अपने नियत समय से कुछ समय बाद ही सुचारू रूप चल पाया। इस कार्यक्रम में PS4 प्रमुख डॉक्टर छेदीलाल निराला ने अपनी रखते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होते हैं, लोकतंत्र में लोक की पत्रकार ही सामने रखते हैं लेकिन आज रूपेश कुमार जैसे तमाम जनपक्षधर पत्रकारों के साथ ज्यादती हो रही। उन्हें कई हतकण्डो के माध्यम से फंसाया जा रहा ताकि कॉरपोरेट और सरकार की मिलीभगत सामने न आ पाए।
संविधान के माध्यम से हर एक नागरिक को मौलिक अधिकार दिया गया है लेकिन वास्तव में कोई अधिकार लागू नहीं होता। आज हर एक वर्ग चाहे मजदूर हो, किसान हो सभी इसी दमन का शिकार है। भगतसिंह छात्र मोर्चा से इप्शिता ने हिमांशु कुमार और रूपेश कुमार पर दमन का कारण बताते हुए कहा कि बस्तर में हिमांश कुमार ने CRPF, पुलिस और तमाम मशीनरी पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर किया कि वहां तमाम निर्दोष आदिवासियों को फर्जी एनकाउंटर के नाम पर मारा जा रहा। सोनी सोरी जैसी तमाम महिलाओं के साथ जघन्य बलात्कार किया जा रहा। लेकिन जब रूपेश कुमार और हिमांशु कुमार जैसे तमाम लोग इसके खिलाफ आवाज़ उठाते है तो पूरी व्यवस्था का असली भयानक चेहरा सामने आ जाता है। रूपेश कुमार झारखंड समेत तमाम आदिवासी इलाके में कॉरपोरेट दमन के खिलाफ मुखर रूप से लिख रहे थे इसलिए उन्हें 3 साल के अंदर दूसरी बार गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आदिवासी लूट-खसोट की व्यवस्था से तंग आकर एक नई व्यवस्था की बात कर रहे, इस शासन-प्रशासन से तमाम तरीकों से लड़ रहे इसलिए उन्हें कुचला जा रहा। हमें भी एक नई व्यवस्था को गढ़ना होगा, इसके लिए संघर्ष करना होगा और जल-जंगल- जमीन को बचाना होगा।
कार्यक्रम में भगतसिंह छात्र मोर्चा के साथियों के तरफ से ‘गॉंव छोड़ब नाही जंगल छोड़ब नाही’ गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में PS4, BCM, कम्युनिस्ट फ्रंट, सिटिजन फ़ॉर पीस, प्रलेस, PUCL, CYSS संगठन मौजूद रहे। इसके अलावा वी के सिंह, अनिल, मनीष शर्मा, शहजादी, आकांक्षा, अनुपम, विनय, संदीप, गणेश, अमर बहादुर, ब्रम्हनारायण, शशिकांत, कुलदीप तिवारी आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अनुपम ने किया।
फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)