वाराणसी. डाक सेवाओं को वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में और अधिक तेज, सशक्त, और जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से, कर्नल विनोद, पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी), वाराणसी परिक्षेत्र ने आज प्रधान डाकघर, वाराणसी में एकीकृत वितरण केंद्र (Integrated Delivery Centre – IDC) का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया.
इस नई पहल का मुख्य उद्देश्य पोस्टमैन की कार्यक्षमता का विस्तार करना और वितरण प्रक्रिया में लगने वाले मल्टीपल हैंडलिंग को कम करना है. पीएमजी कर्नल विनोद ने बताया कि IDC के कार्यान्वयन से स्टाफ की पूरी क्षमता का उपयोग हो सकेगा, जिससे डाक वितरण प्रणाली का अधिकाधिक तकनीक आधारित प्रचालन सुनिश्चित होगा और जनता को सर्वोत्तम सेवा मिल सकेगी.
बेस्ट परफॉर्मर्स का सम्मान और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति
शुभारंभ के अवसर पर, कर्नल विनोद ने वाराणसी परिक्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पोस्ट वितरक (बेस्ट परफॉर्मर्स पोस्ट वितरक), सुश्री सुनीता कुमारी और सतेंद्र कुमार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया.
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से श्री परमानंद कुमार, सहायक निदेशक ने कहा कि डाक विभाग देश के विभिन्न भागों में तुरंत सेवा प्रदान कर सभी को जोड़ रहा है. सुश्री पल्लवी, सहायक अधीक्षक (सतर्कता) ने विश्वास व्यक्त किया कि नई व्यवस्था से कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन करने और बेहतर पब्लिक सुविधा प्रदान करने का अवसर मिलेगा. श्री राजीव कुमार, प्रवर अधीक्षक डाकघर (वाराणसी पूर्व मंडल) और राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रवर डाकपाल (प्रधान डाकघर वाराणसी) ने डाक सेवाओं की उपलब्धता पर प्रकाश डाला और बताया कि लोग डाकघर में आधार कार्ड बनवा या संशोधित करवा सकते हैं.
डाक सेवा, जन सेवा: त्वरित और निष्ठापूर्ण सेवा पर बल
पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद ने IDC के कार्य और इसकी विभागीय उपयोगिता के साथ-साथ जन-मानस के जीवन में डाक सेवा की सुगम उपलब्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने आईडीसी यूनिट के सभी कर्मचारियों और पोस्टमैन को उद्देश्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनके कर्तव्यपरायणता हेतु उत्साहवर्धन किया। पीएमजी महोदय ने “डाक सेवा, जन सेवा” उक्ति की सार्थकता सिद्ध करने पर बल दिया और समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों संग पूरी निष्ठा और त्वरित गति से कार्य करने का संकल्प लिया, ताकि क्षेत्रवासियों को सेवाओं का नियत समय पर लाभ मिल सके.
कर्नल विनोद ने इस अवसर पर स्वच्छता उत्सव के तहत सफाई मित्रों को भी उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए याद दिलाया कि डाक कर्मियों के प्रयासों से बनारस परिक्षेत्र ने राखी लिफ़ाफ़े बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सत्तू बिक्री के लिए भी नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है.
कार्यक्रम के अंत में, पोस्टमास्टर जनरल महोदय ने एकीकृत वितरण केंद्र के डाकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कर्नल विनोद ने डाकियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक डाकिया सिर्फ कागज़ की चिट्ठी ही नहीं लाता, बल्कि उसके बैग में सुख और दुख दोनों तरह के समाचार होते हैं. उन्होंने ज़ोर दिया कि वर्तमान में डाक विभाग का मुख्य कार्य पार्सल वितरण है, जिसे डाकिया बख़ूबी निभा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग की मंशा है कि नई तकनीक क्रांति को अपनाकर देश की जनता को विश्व स्तरीय सेवा प्रदान की जाए.