वाराणसी | घूस लेते पकड़े गए वाराणसी के जनसा थाने में तैनात अभिषेक वर्मा अभिषेक वर्मा (पिता का नाम वीरेंद्र वर्मा, सालोरी शुक्ला मार्केट पीएस, कर्नलगंज, प्रयागराज) को पकड़ लिया गया मुकदमा से नाम निकालने और धाराओं को कम करने की एवज में ₹1,00,000 की घूस लेते हुए एंटी करप्शन ने हिरासत में ले लिया, दिनदासपुर लंगोटिया हनुमान मंदिर के सामने से 12:50 पर दिन में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ शिकायतकर्ता अमजद हुसैन झींगुरी निवासी ग्राम बेरुका नई बस्ती थाना जंसा
लालच बुरी बला है यूं तो आपने ऐसी कहानियां बहुत सुनी होंगी और इसका जीता जागता प्रमाण आज वाराणसी के जनता थाने में तैनात अभिषेक वर्मा जो पुलिस में दरोगा पद पर हैं पर उनको क्या पता कि जो बचपन में उन्होंने कहानियां पढ़ी थी होंगी वह उनके साथ एक दिन जरूर हो जाएगा
यूं तो उत्तर प्रदेश सरकार इनको सैलरी 35000 लगभग मिलती है ऊपर से ठाठ बाट और रुतबा अलग भैया जहां डंडा पटक देंगे वहां ₹500 से कम तो मिलेगा, इस पर भी दरोगा साहब का पेट ना भरा एक मुकदमे में धाराओं को कम कराने के नाम पर ₹100000 की घूस मांग रहे थे पर उनको क्या पता कि आज उनका दिन ही खराब जाएगा | वह कहते हैं ना शेर को सवा शेर जरूर मिल जाता है | ऐसे में एंटी करप्शन टीम की तरफ से दरोगा साहब को धर दबोच लिया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम
नीरज सिंह प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी
अशोक कुमार सिंह निरीक्षक
सुनील कुमार यादव
शैलेंद्र कुमार राय
सुमित कुमार भारती
अजय कुमार यादव
विनोद कुमार
अश्वनी कुमार पांडे
आशीष शुक्ला
फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)