बीएसएफ जवान पहुंचे वाराणसी, पुष्प वर्षा और हर-हर महादेव लगे नारे

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। आजादी के 75 वर्ष ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की श्रृंखला में सेना के जवानों द्वारा एक मोटरसाइकिल यात्रा शिलांग (मेघालय) से दिल्ली के लिए निकली है। यात्रा 11 सितंबर, रविवार को शाम 7.30 बजे मोटर साइकिल रैली डाफी (बनारस ) पहुंची।

सेना के जवान जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंचे वैसे ही काशी वासियों ने जोरदार उनका स्वागत किया और लगातार भारत माता की जय और हर हर महादेव के नारे लगते रहे सेना के जवान और काशी वासियों में जोश देखते बन रहा था । बीएसएफ सेना के जवान 29 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसमें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स व लिम्का बुक रह चुका है । इसमें 8 राज्यों की श्रृंखला को जोड़ते हुए जिसमें 17 महिला प्रभारी और 17 पुरुष प्रहरी है जिसका उद्देश्य है कि भारत में नवयुवकों देश प्रेम जागृत करना और बीएसएफ में अधिक से अधिक भर्ती होने के लिए प्रेरित करना और देश के लिए प्रथम प्रहरी बनकर रक्षा रूप में कार्य करना, इस यात्रा का नेतृत्व विश्वजीत भाटिया कर रहे थे । BSF जवानों का यह मोटरसाइकिल ग्रुप दिल्ली में 26 जनवरी की परेड में साहसी करतबों के ज़रिए BSF का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन क्लब की सभी शाखाओं के सदस्यों के अलावा एनएच हाईवे के अधिकारी भी मौजूद रहे इस दौरान काशीवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment