वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र की सुंदरपुर ब्रिज एक्लेव कॉलोनी में एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह दुकान प्रदीप कुमार पुत्र रामचंद्र की बताई जा रही है, जो कई वर्षों से क्षेत्र में कबाड़ का व्यापार करते हैं। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू की और अपने स्तर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को बुलाया गया। लोगों ने बताया कि दमकल की पहली गाड़ी मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में दूसरी दमकल भी पहुंच गई। इसके बाद संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, माना जा रहा है कि किसी पटाखे की चिंगारी से यह घटना हुई होगी। स्थानीय पार्षद मदन मोहन तिवारी ने बताया कि कॉलोनी में एक खाली प्लॉट है, जिसे कबाड़ वाले को दिया गया था। उन्होंने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि शुरुआत में लगा कि आसपास के मकान भी जल जाएंगे। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। उन्होंने यह भी बताया कि आग को पूरी तरह ठंडा करने में अभी कुछ समय लगेगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।