36 वें केंद्रीय ज़ोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की टीम बनी चैंपियन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | (10 जनवरी 2023) – एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज़ के तत्वावधान में ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना, मध्य प्रदेश, में दिनांक 06 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित हुए 36वें अंतर विश्वविद्यालय सेंट्रल जोन युवा महोत्सव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की टीम ओवरऑल विजेता बनी है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की 49 सदस्यीय टीम ने डॉ. रंजना उपाध्याय एवं  डॉ. इन्द्रदेव चौधरी, संगीत एवं मंच कला संकाय, के नेतृत्व में इस युवा महोत्सव में हिस्सा लिया।
महोत्सव में विश्वविद्यालय की टीम ने सभी पाँच (05) वर्गों- संगीत, नृत्य, साहित्य, थियेटर एवं फाईन आर्ट्स के अन्तर्गत कुल सत्ताइस (27) प्रतियोगिताओं- लोक नृत्य एवं वाद्य, एकल तबला, सितार, कथक एवं शास्त्रीय गायन, नाटक, मूक मुद्रा प्रदर्शन (माइम, ड्रामा) एवं स्थल पेंटिंग निर्माण प्रदर्शन आदि में भाग लिया|

बीएचयू की टीम ने संगीत वर्ग के अंतर्गत आयोजित क्लासिकल वोकल सोलो में प्रथम, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो एवं वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो में द्वितीय तथा ग्रुप सोंग वेस्टर्न एवं फोक ऑर्केस्ट्रा में तृतीय स्थान प्राप्त कर संगीत प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनर अप रहेl तो वहीं, डांस वर्ग के अंतर्गत आयोजित लोक जनजातीय डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इस वर्ग के विजेता बनी |

साहित्यिक वर्ग में आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में द्वितीय तथा क्विज एवं वाद –विवाद में बीएचयू ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl

फाइन आर्ट्स वर्ग में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग एवं रंगोली में प्रथम, पोस्टर मेकिंग में द्वितीय तथा फोटोग्राफी एवं इंस्टालेशन में तृतीय स्थान प्राप्त कर बीएचयू फाइन आर्ट्स वर्ग में विजेता बना |
कुल दो वर्गों में विजेता एवं एक वर्ग में उपविजेता बनते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यलाय को ओवरआल चैंपियन का खिताब हासिल हुआl छात्र अधिष्ठाता, प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने विद्यार्थियों को टीम रवानगी से पूर्व किये गए कठिन पूर्वाभ्यास को जीत का कारण बतायाl केन्द्रीय ज़ोन में विजेता बनने पर अब बीएचयू की टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभागिता करेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की 49 सदस्यीय टीम को ओवरआल चैंपियन बनने पर बधाई दी साथ ही नेशनल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की l कुलपति  जी ने टीम मेनेजर डॉ. रंजना उपाध्याय एवं डॉ. इन्द्रदेव चौधरी को शुभकामनाएं प्रदान की

Share this Article
Leave a comment