काशी पहुंचे अभिनेत्रा धनुष, किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

फिल्म अभिनेता कृति सेनन और धनुष अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। यह फिल्म 28 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

कलाकार गंगा आरती में भी शामिल होंगे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में आइपी मॉल में लॉन्च किया गया था, जिसमें निर्माता आनंद एल. राय भी मौजूद थे।

‘तेरे इश्क में’ एक प्रेम कहानी है, जो शंकर और मुक्ति के विषय पर आधारित है। यह कहानी तर्क, समय और किस्मत को चुनौती देती है। ए. आर. रहमान द्वारा तैयार किया गया इसका साउंडट्रैक दर्शकों के बीच चर्चा में है।

फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येल्लो ने किया है। आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार इसके निर्माता हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जबकि लेखन हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने किया है। संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

कृति सेनन और धनुष की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और गंगा आरती में भाग लेकर कलाकार अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment