केंद्रीय विद्यालय के छात्र 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पहुंचे डीसी के ऑफिस

Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी |  के BHU केंद्रीय विद्यालय के छात्र मयंक यादव (14) वर्षीय ने रविवार को की थी आत्महत्या, परिजनों का आरोप स्कूल में मोबाइल ले जाने से किया गया था सस्पेंड, लंका के सिरगोवर्धनपुर निवासी संतोष यादव के इकलौते बेटे के.वी. बीएचयू के कक्षा नौवीं के छात्र मयंक ने बीते रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

मृतक को स्कूल में मोबाइल ले जाने के आरोप में विद्यालय से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था. वहीं स्कूल में मयंक के सामने ही उसके पिता और मां को प्रिंसिपल और क्लास टीचर ने जलील किया था

जिससे बच्चा काफी आहत था. परिजनों का आरोप है कि मयंक ने तनाव के कारण मौत को गले लगा लिया |

इस बीच छात्र भी कल से अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और आज दिनांक 3/8/2022 बुधवार को सभी छात्र केंद्रीय विद्यालय के डी. मनिवनान डी.सी (उपायुक्त), के ऑफिस पर पहुंच गए और अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखें | वहीं दूसरी तरफ डी मनिवनान डी.सी (उपायुक्त) भी बिना देरी किए हुए छात्रों से मिलने आए |

छात्रों की पांच सूत्री मांगे
*प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य को तुरंत पद से हटा दिया जाए जिससे कि वह पद का दुरुपयोग न कर सकें
*प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य को तत्काल जेल हो वहीं मृतक मयंक यादव को न्याय मिले
*सभी अध्यापकों व सफाई कर्मचारी आनंद मानसिक जांच हो
*स्कूल में एनसीपीसीआर(National Commission for Protection of Child Rights(NCPCR)) का गठन किया जाए ताकि एनसीपीसीआर हमारी बातों को सुन सके |

छात्रों का भी कहना था कि हमें भी धमकी मिल रहे हैं स्कूल से हटाने के लिए डी. मनिवनान डी.सी (उपायुक्त), यह आश्वासन दिया कि किसी भी छात्र को परीक्षा ना देने या किसी भी प्रकार का दंड नहीं दिया जाएगा

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Exit mobile version